नीतीश कैबिनेट में कुल 43 एजेंडों पर लगी मुहर, कृषि विभाग में नौकरी और मुंबई में बिहार भवन बनाने का प्रस्ताव
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। नए साल यानी वर्ष 2026 में मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में आयोजित यह पहली कैबिनेट बैठक हुई। मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 43 एजेंडों पर मुहर लगी है. कई विभागों में बड़े पैमाने पर नए पदों का सृजन किया गया है. नए पद के सृजन से बिहार के नौजवानों को सरकारी नौकरी मिलेगी. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित सभी कैबिनेट मंत्री शामिल रहे। यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान नीतीश कुमार एनडीए द्वारा राज्य की जनता से जो वादे किए गए हैं उन्हें पूरा करने में कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं।
नीतीश सरकार ने कृषि विभाग में विभिन्न पदों के 534 पद एवं पौध संरक्षण निरीक्षक के 160 पद यानी कुल 694 पदों के सृजन, पुनर्गठन की स्वीकृति दी है। वहीं मुंबई में बिहार भवन के निर्माण के लिए 314 करोड़ 20 लाख 59000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वहीं शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय में विभिन्न पदों के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
नीतीश सरकार ने कृषि विभाग में विभिन्न पदों के 534 पद एवं पौध संरक्षण निरीक्षक के 160 पद यानी कुल 694 पदों के सृजन, पुनर्गठन की स्वीकृति दी है। वहीं मुंबई में बिहार भवन के निर्माण के लिए 314 करोड़ 20 लाख 59000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वहीं शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय में विभिन्न पदों के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
dhananjaykumarroy